Nira Loan App kya hai? Nira Loan App ke bare sabkuch jane

Nira Loan App kya hai

दोस्तों इस इंटरनेट की दुनिया में बहुत सारे लोन के लिए आपको एप्लीकेशन और वेबसाइट से मिल जाती हैं पर उनमें से अच्छे एप्लीकेशंस और वेबसाइट ढूंढना थोड़ा मुश्किल हो जाता है और दोस्तों जैसा कि आप लोगों को पता है हम हर रोज आपके साथ लोन के लिए कोई वेबसाइट या फिर कोई एप्लीकेशन जरूर लाते हैं तो फिर से एक ऐसे ही एप्लीकेशन के साथ आए हैं जिसका नाम Nira Loan App है।

दोस्तों आज हम इस पोस्ट के माध्यम से आप लोगों को Nira Loan App के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं तो अगर आपको Nira Loan App के बारे में जानना है कि Nira Loan App से आप कितने तक का लोन ले सकते हैं? या फिर Nira Loan App से आप कैसे लोन ले सकते हैं? Nira Loan App का ब्याज दर कितना है? Nira Loan App कितने समय के लिए लोन देता है? Nira Loan App से लोन कौन ले सकता है? या फिर आपको यह जानना है कि Nira Loan App से लोन लेने के क्या फायदे हैं तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़िए क्योंकि यह सब हमने इस पोस्ट में मत आया हुआ है।

Nira Loan App क्या है?

Nira Loan App भारत का एक लोन एप्लीकेशन है जो कि भारत के नागरिक को घर बैठे लोन प्राप्त कराता है। Nira Loan App को 23 अप्रैल 2018 में शुरू किया गया था जिसके बाद से अभी प्ले स्टोर पर इसके 10 लाख से ज्यादा डाउनलोड्स है।

Nira Loan App कितना लोन दे सकता है?

Nira Loan App आपको 5000 से लेकर ₹100000 तक का लोन दे सकता है पर आपको कितना लोन मिल सकता है यह आपको एप्लीकेशन में से ही पता चलेगा।

Nira Loan App का ब्याज दर कितना है?

अगर आप Nira Loan App से लोन लेते हैं तो आपको 24% से लेकर 36% तक का सालाना ब्याज दर लग सकता है।

Nira Loan App से लोन लेने से पहले यह जरूर जान ले?

Nira Loan App हर लोन एप के कुछ ना कुछ कायदे कानून होते हैं Nira Loan App का भी कुछ नियम है जिसे मानना जरूरी है।

  1. लोन लेने वाले का उम्र 22 साल से लेकर 59 साल के बीच होना चाहिए।
  2. लोन लेने वाला व्यक्ति भारत का नागरिक होना चाहिए।
  3. लोन लेने वाले व्यक्ति क मासिक सैलरी कम से कम ₹12000 होना चाहिए।

Nira Loan App कितना समय के लिए लोन देता है?

Nira Loan App आपको 3 महीने से लेकर 24 महीने तक के लिए लोन दे सकता है लेकिन ध्यान रखिए जितना आप लोन वापस कर पाए उतना ही ले अधिक लेने का प्रयास ना करें।

Nira Loan App कौन-कौन से दस्तावेज लेता है?

  • Aadhar card (आधार कार्ड )
  • Pan card ( पैन कार्ड )
  • Selfie ( आपका एक सेल्फी फोटो )

Nira Loan App से लोन लेने का तरीका क्या है?

सबसे पहले अगर आपके फोन में Nira Loan App नहीं है तो इसे आप प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर ले डाउनलोड होने के बाद ऐसे ओपन कर ले उसके बाद नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • इसमें आपको पहले फोन नंबर देकर रजिस्टर करना होगा।
  • आप की बेसिक डिटेल्स मांगी जाएंगी जो कि आपको दे देना है।
  • उसके बाद KYC के लिए दस्तावेज मांगे जाएंगे जो कि आपको दे देना है।
  • आपका लोन अप्रूव होने के लिए चला जाएगा लोन अप्रूव होने के बाद आपका पैसा आपके बैंक अकाउंट में भेज दिया जाएगा।

Nira Loan App से लोन लेने की क्या फायदा है?

हर एप्लीकेशन में कुछ ना कुछ फायदे होते हैं वैसे ही आज हम आपको यह बताने जा रहे हैं कि अगर आप Nira Loan App से लोन लेते हैं तो आपको क्या-क्या फायदा मिलेंगे।

  1. किसी भी तरह की गारंटर की जरूरत नहीं पड़ेगी आपको।
  2. 24 घंटे के अंदर आपके अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।
  3. यह पूरा प्रोसेस आप घर बैठे कर सकते हैं।
  4. कोई सैलरी स्लिप नहीं देनी होगी
  5. और सबसे बड़ी फायदे यह है कि आप यहां से ₹5000 से लेकर ₹100000 तक का लोन ले सकते हैं।

दोस्तों आज हमने आपको Nira Loan App बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश की थी  अगर आपको हमारी यह कोशिश अच्छी लगी है तो अपने दोस्तों रिश्तेदारों के साथ शेयर करें या फिर उन लोगों के साथ शेयर करें जिन को इसकी जरूरत है और अगर आपने हमारा पोस्ट यहां तक पढ़ा है तो आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!

Close