LIC Loan Application Letter In Hindi | LIC Application Letter हिंदी में कैसे लिखें?

LIC Loan Application Letter In Hindi | LIC Application Letter हिंदी में कैसे लिखें? - India's Best Finance Blog » LoanPlan.in

LIC Application Letter हिंदी में कैसे लिखें?

LIC Loan Application Letter In Hindi

दोस्तों आज हम जानेंगे कि LIC loan Application letter Hindi मे कैसे लिख सकते हैं। आपने देखा होगा कि आपके पड़ोस में या फिर आपके कोई रिश्तेदार में LIC लोन के लिए अप्लाई करते हैं और उनको लोन मिल भी जाता है तो दोस्तों आज हम जानेंगे कि आप ही अप्लाई करके लोन कैसे ले सकते हैं।

दोस्तों LIC लोन लेने के लिए सबसे पहले हमें एक Application Letter लिखने की जरूरत पड़ती है। लेकिन अक्सर लोगों को यही दिक्कत आती है कि वह एप्लीकेशन लिख नहीं पाते हैं या फिर Application Letter लिखने में घबराते हैं कि गलत ना हो जाए क्योंकि दोस्तों अगर एप्लीकेशन हम गलत ही लिखेंगे तो हमें लोन कहां से मिल पाएगा और दोस्तों किसी भी जगह पर अगर हम एप्लीकेशन लिखते हैं।

तो उसको लिखने का एक तरीका होता है और हर जगह का लोन लिखने का तरीका अलग अलग होता है अक्सर यह स्कूल में सिखाया जाता है कि कहां पर किस तरीके से लोन लिखा जाता है लेकिन बहुत सारे स्कूलों में नहीं सिखाया जाता है जिसके कारण लोगों को नहीं आता है तो दोस्तों आज हम यही जानेंगे कि आप अपने आप से कैसे LIC लोन के लिए Application Letter कैसे लिख सकते हैं।

LIC Application Letter हिंदी में लिखने का तरीका?

तो दोस्तों चलिए शुरू करते हैं और हम आपको स्टेप बाय स्टेप बताएंगे कि कैसे LIC लोन के लिए हमें Application Letter लिखना है।

LIC Application Letter हिंदी में कैसे लिखें?

LIC Loan Application Letter In Hindi

---------------------

सेवा में,

श्रीमान व्यवस्थापक,

भारतीय जीवन बीमा निगम,

समतानगर बिहार (अपने गांव/शहर का नाम लिखें)

विषय - क्रo 123456 पॉलिसी से कर्ज हेतु।

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मेरा नाम (          ) है और पॉलिसी धारक हूं। मैं अपनी प्रीमियम का भुगतान समय पर करता आया हूं। मैं अपनी पॉलिसी जमा रख कर बीमा से (ॠण का अमाउंट लिखें) ॠण लेना चाहता हूं। मैंने सारी औपचारिकताएं भी पूरी कर दी है।

अतः आपसे निवेदन है कि यथाशीघ्र ॠण देने की कृपा करें।

सधन्यवाद

भवदीय

दिनांक - XX / XX / XXXX

नाम-XXXXX

पता-XXXXX

हस्ताक्षर- @@@@

---------------------

तो दोस्तो आज आपने जाना कि आप LIC loan Application Letter कैसे लिख सकते है। हमने आपको Application Letter आपको लिख कर दिखाया और अगर आप बिलकुल ऐसे हि लिखना चाह्ते है तो आप बिलइसी को सेम ऐसा लिख कर भी दे सकते है और अगर आप इससे अलग इलखा चाहते है तो आप इस से अलग भी लिख सकते है क्युकि मैंने आपको सिर्फ तरीका बताया है लिखने का लिख तो आप अपने मरजी से भी सकते है।

दोस्तो आप हमे comment कर के बता सकते है कि आपको ये Post कैसा लगा और अगर आपको लगता है कि ये Post किसी का मदद कर सकता है तो उसके साथ इसे जरुर Share करे।


Close