Rufilo App से लोन कैसे ले? - Rufilo Se Loan Kaise Le?

दोस्तों अगर आपको पैसों की जरूरत है 10 या 20 हज़ार की अगर आप अपने रिश्तेदार से नहीं मांगना चाहते हैं तो आप पर्सनल लोन ले सकते हैं इस वीडियो में मैं आपको एक ऐसे एप्लीकेशन के बारे में जानकारी देने वाला हूं उस एप्लीकेशन का नाम है Rufilo एप्लीकेशन आपको पर्सनल लोन प्रोवाइड करती है। यहां पर आप मैक्सिमम ₹25000 तक का लोन ले सकते हैं अगर आप का क्रेडिट और अच्छा है तो आपको यहां पर और भी ज्यादा लोन एप्लीकेशन के द्वारा दे दिया।


जाता है पर यहां पर आप को मिनिमम ₹25000 तक का लोन देखने को मिल जाता है अगर आपको ₹20000 की जरूरत पड़ती है तो आप Rufilo एप्लीकेशन से लोन ले सकते हैं।

इस एप्लीकेशन को RBI ने अप्रूव किया हुआ है यह RBI अप्रूव्ड है आप लोन लेने के लिए इस एप्लीकेशन का उपयोग कर सकते हैं इस एप्लिकेशन के द्वारा जो पर्सनल लोन आपको प्रोवाइड किया जाता है उसके ऊपर क्या-क्या इंटरेस्ट रेट रहेगा, क्या हिडेन चार्जेस होंगे, सारी जानकारी आजा आपको इस पोस्ट में मिलने वाले हैं।

यहां पर मैं आपको लोन अप्लाई करने का पूरा तरीका बताऊंगा अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगे लोन लेने में आपको मदद मिले तो हमारे वेबसाइट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करिएगा हो सके तो हमारे इस वेबसाइट को बुकमार्क कर लीजिएगा जिससे हम कोई भी नया पोस्ट डालेंगे तो आपको तुरंत मिल सकेगा।

तो आइए दोस्तों इस पोस्ट में Rufilo App से पर्सनल लोन कैसे लिया जाता है? जानते हैं जल्दी निकाल कर रख देना

Rufilo kitne ka loan deta hai?

तो चलिए सबसे पहले बात करते हैं कि Rufilo से आप कितने तक का लोन ले सकते हैं Rufilo App से आप कम से कम 5000 से लेकर 25000 तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं।

Rufilo loan par Kitna byaj lagta hai?

Rufilo App से आप जब पर्सनल लोन लेते हैं तो Rufilo App आपको 14% से लेकर 28% तक इंटरेस्ट रेट चार्ज करता है यानी कि कम से कम आपसे 14% और ज्यादा से ज्यादा 28% तक का ब्याज दर देना होता है।

Kon se documents leta hai?

Rufilo App से जवाब पर्सनल लोन लेते हैं तो आपसे कुछ दस्तावेज मांगे जाते हैं जिनको आप को पहले से तैयार रखना होता है जिसके वजह से आपको लोन लेते समय दिक्कत ना आए पिछले बात करते हैं उन दस्तावेजों के बारे में जोकि Rufilo App आपको लोन देते समय आपसे मांगता है।

  1. आधार कार्ड
  2. पैन कार्ड
  3. सभी दस्तावेजों को हाथ में लेकर एक सेल्फी फोटो

ऊपर दिए गए तीन दस्तावेजों में से अगर आपके पास कोई एक दस्तावेज की कमी है Rufilo App से लोन नहीं मिल सकेगा।

Rufilo loan chukane ka samay kitna hota hai?

Rufilo App से जवाब लोन लेते हैं तो आपको लोन चुकाने का कितना समय दिया जाता है चलिए जानते हैं। जब आप Rufilo से लोन लेते हैं तो आपको उसको चुकाने का समय (Tenure Rate) कम से कम 3 महीना और ज्यादा से ज्यादा 24 महीने तक का समय दिया जाता है जिसके अंदर आपको पूरी लोन के रकम को ब्याज के साथ देना होता है।

Rufilo loan kon Le sakta hai?

Rufilo App यूं ही किसी को लो नहीं दे देता है इसके भी कुछ शर्तें हैं (Eligibility Criteria) जिन को जानना बहुत ही जरूरी है तो चलिए जानते हैं कि वह शर्तें कौन-कौन सी है।

आपका उम्र 18 से ज्यादा होना चाहिए और अगर आप कहीं पर काम करते हैं तो आपका आय (Salary) ₹12000 होना चाहिए इससे ज्यादा होगा तो चलेगा पर कम नहीं चलेगा और अगर आप कोई व्यापार करते हैं तो आपका मासिक आय ₹15000 होना चाहिए।

Rufilo Se Loan Kaise Le?

तो चलिए दोस्तों अब यह जान लेते हैं कि Rufilo App से लोन कैसे लिया जाता है।

  1. Rufilo App को Playstore से Install करके Open कर ले।
  2. अब यहां पर आप तीन चीजों से लॉगिन कर सकते हैं 1. गूगल, 2. फेसबुक,3. फोन नंबर तीनों में से किसी एक को चुन लीजिए।
  3. अगर आपने फोन नंबर चुना है तो आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा उसे डालकर वेरीफाई कर देना है।
  4. इसके बाद आपसे कुछ छोटे-मोटे इनफार्मेशन मांगेगा जैसे की ईमेल आईडी, आपका नाम आपको यह सब दे देना।
  5. इसके बाद आपको Term & Condition पूछा जाएगा जो कि आपको Read and Accept कर देना है।
  6. इसके बाद आपको तीन-चार परमिशन Allow करनी होगी।
  7. अपना Loacation चालू करना होगा।
  8. उसके बाद App का Home Page खुल जाएगा।
  9. अभी यहां पर आपको लोन लेने के लिए 3 चीजें करनी होगी 1. Eligibility Check, 2.Documents Upload, 3. Bank Details।
  10. इसके बाद आपका पैसा आपके खाते में भेज दिया जाएगा।

दोस्तों यह था तरीका Rufilo App से लोन लेने का अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ रिश्तेदारों के साथ जरूर शेयर करें रोजाना ऐसे ही लोन ऑफर जानने के लिए हमारे वेबसाइट को बुकमार्क करें।

FAQs

Question: Rufilo कितने का लोन देता है?

Answer: ₹5,000 से लेकर ₹25000 तक।

Question: Rufilo लोन पर कितना ब्याज लगता है?

Answer: 14% से 28%।

Question: Rufilo लोन के लिए कौन से दस्तावेज लगता है?

Answer: 1. आधार कार्ड, 2. पैन कार्ड, 3.सभी दस्तावेजों को हाथ में लेकर एक सेल्फी फोटो।

Question: Rufilo लोन को चुकाने का समय कितना होता है?

Answer: कम से कम 3 महीना और ज्यादा से ज्यादा 24 महीने।

Close